लखनऊ, 29 दिसंबर। 21वीं बाबू बनारसी दास (बीबीडी) सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में यूपी रेंजर्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच आदित्य यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिज्ञासा क्रिकेट क्लब को 12 रन से हराया।
सिंड्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी रेंजर्स क्लब की टीम 26.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 90 रन ही बना सकी। मो. मुशाहिद ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, वहीं अमन अंसारी (17) और मो. आदिल (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
जिज्ञासा क्लब के लिए अजीत कुमार ने तीन, जबकि शिवराज सिंह और आशुतोष सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिज्ञासा क्लब 18.5 ओवर में 78 रन ही बना सकी। शिखर सिंह (नाबाद 23) और हिमांशु कोला (10) ने कुछ प्रतिरोध किया, लेकिन टीम लक्ष्य से चूक गई।
यूपी रेंजर्स क्लब की ओर से आदित्य यादव ने 8 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम के आधे बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। अतुल यादव और मो. शाहिद सिद्दीकी ने दो-दो विकेट लिए।
इस जीत के साथ यूपी रेंजर्स क्लब ने लीग में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।
