शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन-समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

शाहजहाँपुर। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से 27 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीं।

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की बात को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को समय पर न्याय दिलाना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, मारपीट, धोखाधड़ी और अन्य लंबित मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए तथा फरियादियों को बार-बार थाने के चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही, मामलों की नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जनसुनवाई में शामिल फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधे संवाद करने और समस्याओं को गंभीरता से सुनने पर संतोष व्यक्त किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *