शीतलहर के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बांटे 400 कंबल, बोले—अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता

शीतलहर के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बांटे 400 कंबल,

शाहजहांपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को शाहजहांपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस अवसर पर करीब 400 गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्पष्ट प्राथमिकता है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, इसके लिए प्रशासन को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

खन्ना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों की व्यवस्था, अलाव जलाने, कंबल वितरण और शीतलहर से बचाव से जुड़े सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी है और जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल को सराहनीय और मानवीय कदम बताया।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *