मेडिकल कॉलेज प्रवेश विवाद पर जम्मू में प्रदर्शन, उपराज्यपाल का पुतला जलाया गया

जम्मू, 27 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ की एमबीबीएस प्रवेश सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार को जम्मू में लोक भवन के बाहर दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने एकत्र होकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पुतला जलाया और प्रवेश सूची को रद्द करने की मांग की।

यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में गठित विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों के समूह ‘श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति’ के बैनर तले किया गया। प्रदर्शनकारियों ने “उपराज्यपाल वापस जाओ” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई की महिला कार्यकर्ता और जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण गुप्ता सहित व्यापार जगत के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

प्रदर्शन के कारण लोक भवन के बाहर मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई, जिससे आसपास के इलाकों में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लोक भवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी मांगें आस्था से जुड़ी हैं और जब तक उनका समाधान नहीं होता, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विरोध किसी विशेष धर्म के छात्रों के खिलाफ नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज की सीटें केवल हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित हों। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा संभव नहीं है, तो सरकार को मेडिकल कॉलेज बंद कर देना चाहिए।

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पिछले महीने नीट की मेधा सूची के माध्यम से एमबीबीएस के पहले बैच में 50 छात्रों का प्रवेश पूरा हुआ। इस सूची में 42 मुस्लिम उम्मीदवार (जिनमें अधिकांश कश्मीर से हैं), जम्मू के सात हिंदू छात्र और एक सिख उम्मीदवार शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर पहले भी दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने विरोध प्रदर्शन किए थे, जिसके बाद ‘श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति’ का गठन किया गया। समिति के नेताओं ने उपराज्यपाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं से इस मामले पर बातचीत भी की है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *