आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट: लखनऊ यूथ और मिड विंटर अगले दौर में

8th Hemwati Nandan Bahuguna Memorial Football Tournament:...

लखनऊ: दिलकुश ग्राउंड में आयोजित आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले। दिन के दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और संघर्षपूर्ण खेल ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

दिन का पहला मुकाबला लखनऊ यूथ और टेक्ट्रो बी के बीच खेला गया। मैच बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आक्रामक हमले किए। हालांकि, निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दोनों ही पक्षों के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने मौके बनाए, लेकिन मजबूत डिफेंस और गोलकीपरों की सजगता के कारण स्कोर 0-0 पर बना रहा। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें लखनऊ यूथ ने 5–4 से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम किया और अगले चक्र में प्रवेश किया।

दिन का दूसरा मुकाबला मिड विंटर फुटबॉल क्लब और एलडीए फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच का पहला हाफ कड़ा और संघर्षपूर्ण रहा। दूसरे ही मिनट में एलडीए की ओर से प्रियांशु वर्मा ने गोल दागकर अपनी टीम को 1–0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद एलडीए ने बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ के अंत तक स्कोर 1–0 रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत के साथ ही मिड विंटर ने आक्रामक रुख अपनाया। 38वें मिनट में सुधांशु ने गोल कर स्कोर 1–1 से बराबर कर दिया। इसके बाद 46वें मिनट में सुधांशु ने एक और गोल दागकर मिड विंटर को 2–1 की बढ़त दिलाई। मैच के अंतिम क्षणों में अनीश ने एक और गोल करते हुए बढ़त को 3–1 कर दिया, जो अंत तक कायम रही। इस जीत के साथ मिड विंटर फुटबॉल क्लब ने भी अगले दौर में जगह बना ली।

आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट के अगले दिन पहला मुकाबला वुल्फ और फाल्कन ए के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज और लखनऊ सिटी के बीच 2:30 बजे से आयोजित होगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *