हरियाणा विधानसभा चुनाव चोरी किया गया, भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 5 नवंबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘‘25 लाख फर्जी मतों’’ के जरिये चुनाव **चोरी किया गया’’। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग ने ‘‘मिलीभगत’’ से यह ‘‘वोट चोरी’’ करवाई।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य का चुनाव चुरा लिया गया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत निश्चित थी, लेकिन ‘‘सुनियोजित तरीके से’’ नतीजों को पलट दिया गया।

गांधी ने कहा, “सभी सर्वेक्षणों में कांग्रेस की जीत की संभावना दिखाई गई थी। लेकिन भाजपा और निर्वाचन आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को कमजोर किया और जनता के जनादेश की अवहेलना की।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि ‘‘भारत के युवाओं के भविष्य की चोरी’’ है।

उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं ‘जेन जी’ (युवा पीढ़ी) से कहना चाहता हूं कि देखिए, कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है। लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और आपकी आवाज को दबाया जा रहा है।”

राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक कथित वीडियो दिखाया, जिसमें सैनी ‘‘सरकार बनाने की व्यवस्था’’ की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। गांधी ने कहा, “यह वीडियो अपने आप सबूत है कि साजिश पहले से रची गई थी।”

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में ‘‘पांच अलग-अलग तरीकों से’’ 25,41,144 फर्जी वोट डाले गए। उनके अनुसार, मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए, और कुछ बूथों पर एक ही तस्वीर का इस्तेमाल कर कई नामों से मतदाता बनाए गए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का उपयोग करके हरियाणा के 10 बूथों पर 22 फर्जी मतदाता बनाए गए।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की ‘‘मिलीभगत’’ से चुनाव परिणाम बदले गए और मतदाता सूची से वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए गए। उन्होंने कहा, “हरियाणा की भाजपा सरकार वैध नहीं है। यह सरकार जनादेश की नहीं, हेराफेरी की उपज है।”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों और वोट चोरों’’ की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र होता तो यह चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदान करवाया जाता।

हरियाणा में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतकर लगातार सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली थीं।

राहुल गांधी ने कहा, “हम इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़कों तक उठाएंगे। देश के हर नागरिक को समझना चाहिए कि अगर एक राज्य का चुनाव चुराया जा सकता है, तो लोकतंत्र की सुरक्षा खतरे में है।”

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *