हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का भव्य लोकार्पण, बुजुर्गों को वितरित हुए कंबल

शाहजहांपुर। जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर शनिवार को धार्मिक आस्था और सामाजिक सेवा की अनूठी मिसाल बनी रही। ग्राम में निर्मित हनुमत धाम द्वार और हनुमत धाम मार्ग का लोकार्पण एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद दोनों अतिथियों ने सहयोग संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम के सभी बुजुर्गों को गर्म कंबल वितरित किए, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और सेवा का विशेष वातावरण दिखाई दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, “यदि जनपद में कोई आदर्श गांव है, तो वह है भटपुरा रसूलपुर। इसकी स्वच्छ और सुव्यवस्थित गलियों में घूमकर ऐसा महसूस होता है जैसे किसी सुंदर पर्यटन स्थल पर हों।” उन्होंने ग्राम पंचायत की व्यवस्था, विकास और स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य गांवों के लिए प्रेरणादायी बताया।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने कहा कि भटपुरा रसूलपुर ने पंचायत विभाग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यहां का सतत विकास मॉडल साबित करता है कि समर्पित प्रधान और सक्रिय ग्रामीण मिलकर किसी भी पंचायत को आदर्श रूप में बदल सकते हैं।

सहयोग संस्था के संस्थापक एडवोकेट शाहनवाज खां ने इसे ग्राम के लिए सौभाग्यपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि एक ही दिन दो महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन होना ग्राम की प्रगति का प्रतीक है। संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि यह उनका जन्मस्थान है और गांव की तारीफ सुनकर उनका हृदय गर्व से भर जाता है।

ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण कर सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और उपहार स्वरूप देसी गुड़ भेंट किया।

कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, अजय पाल वर्मा, रामदेव, महेंद्र दुबे, विकास सक्सेना, सुमन गुप्ता, शिवम वर्मा, सरदार अमरदीप सिंह खालसा, यशपाल सिंह, लड्डन अली, अनुज मिश्रा, श्रीकांत दीक्षित, सतीश, नसीरुद्दीन, सूरज गुप्ता, मनीष गुप्ता, मुनींद्र सिंह, सुधीर, सबाब, वेदपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *