“हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव में महिलाओं ने खुलकर रखीं अपनी बातें

शाहजहांपुर, 12 नवंबर: मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव कार्यक्रम में शाहजहांपुर की कई महिलाओं और बालिकाओं ने जिलाधिकारी से सीधे संवाद कर अपनी शिकायतें, सुझाव और अनुभव साझा किए।

इस ऑनलाइन पहल का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा करना और यौन हिंसा, लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने निडर होकर अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पूरी जिम्मेदारी से कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को अपने अधिकारों से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने महिलाओं और बालिकाओं से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग या हेल्पलाइन से संपर्क करें। उन्होंने कहा, “समाज तभी सशक्त होगा जब हमारी बेटियां शिक्षित, आत्मनिर्भर और सुरक्षित होंगी।”

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उन सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फेसबुक लाइव से जुड़कर अपने विचार साझा किए और महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास को सफल बनाया।

(फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर)

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *