शाहजहांपुर–बदायूं क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में अनुयायियों की भागीदारी
शाहजहांपुर/बदायूं। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में स्वामी ब्रह्मानंद लोधी महाराज की 131वीं जयंती 7 दिसंबर को बदायूं में बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जलालाबाद क्षेत्र के जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ बदायूं पहुँचे और आयोजित भव्य श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में शाहजहांपुर, बदायूं और आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में अनुयायी एकत्रित हुए। स्वामी ब्रह्मानंद लोधी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें नमन किया और उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद लोधी महाराज ने समाज सुधार, शिक्षा और समानता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी समाज को दिशा दिखाता है।
बदायूं के लिए बसों से हुआ प्रस्थान
जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही जलालाबाद क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। कलेकट्टरगंज के पास राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद बसों के माध्यम से सभी लोग बदायूं के लिए रवाना हुए। रास्ते भर युवाओं और वरिष्ठजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कई गांवों से उमड़े श्रद्धालु
जलालाबाद, दमकापुर, मछरियाई, अफतीयापुर, मुरैना, गोठिया, धिरिया, कुर्बेड़ा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जयंती कार्यक्रम में पहुँचे। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद लोधी की शिक्षाएँ समाज को मजबूती और एकता का संदेश देती हैं, और हर वर्ष यह आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करता है।
कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और स्वामी ब्रह्मानंद लोधी महाराज के आदर्शों के प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
