शाहजहांपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘इम्पल्स 4.0’ का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और शारीरिक दक्षता प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से हुआ। क्रिकेट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में अखिल की टीम ने विनीत चौधरी की टीम को हराकर विजय हासिल की।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गुलफाम की टीम ने वेद प्रकाश की टीम को मात देकर खिताब अपने नाम किया। टेबल टेनिस और बैडमिंटन के मुकाबले भी उत्साहपूर्वक खेले गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने नृत्य, संगीत तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अहमद और डॉ. शिवानी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अखिल शुक्ल को ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ से सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आपसी सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है। ‘इम्पल्स 4.0’ ने सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ कॉलेज की विविधता को एकजुट करने का अवसर भी दिया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से संभव हो पाया। पुरस्कार वितरण के बाद सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने अगले वर्ष के आयोजन के लिए उत्साह व्यक्त किया।
