दुबई, 12 दिसंबर – वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार 171 रन की पारी की बदौलत भारत ने अंडर-19 वनडे एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में यूएई को 234 रन से मात दी। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने केवल 95 गेंदों में 14 छक्के और 9 चौके लगाकर अंडर-19 वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया।
सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा (69 रन, 55 गेंद) और आरोन जॉर्ज (69 रन, 73 गेंद) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बनाकर न सिर्फ अपनी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बल्कि एशिया कप इतिहास का भी उच्चतम स्कोर दर्ज किया।
यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भारत को चुनौती नहीं दे सकी। टीम ने पृथ्वी मधु (50 रन) और उद्धिश सूरी (नाबाद 78 रन) की मदद से सात विकेट पर 199 रन बनाए। सूर्यवंशी की 171 रन की पारी युवा वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गई है, जो अंबाती रायुडु के 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 177 रन के रिकॉर्ड के बाद है।
सूर्यवंशी ने क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर कब्ज़ा जमाया और 30 गेंदों में अर्धशतक तथा 56 गेंदों में शतक पूरा किया। जॉर्ज के साथ उनके 212 रन की साझेदारी ने भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया। 33वें ओवर में स्पिनर सूरी की गेंद पर आउट होने के बाद भी मध्य क्रम ने लय बनाए रखी। वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान ने क्रमश: 38, 32 और 28 रन बनाकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया।
यूएई की टीम ने छह विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन सूरी और मधु की 85 रन की साझेदारी ने हार के अंतर को कुछ हद तक कम किया। भारतीय गेंदबाजों ने नौ खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया, बावजूद इसके यूएई को ऑल आउट नहीं कर सके।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने न सिर्फ अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की बल्कि सूर्यवंशी ने युवा क्रिकेट में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा दिया।
