सीओ सिटी ने कोतवाली सदर बाजार का किया त्रैमासिक निरीक्षण, अभिलेखों और स्वच्छता व्यवस्था का मूल्यांकन

शाहजहांपुर, 14 नवंबर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत ने गुरुवार को कोतवाली सदर बाजार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण और स्वच्छता व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने CCTNS कक्ष, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, मैस, बैरक, शस्त्रागार और थाने में मुकदमों में दाखिल वाहनों की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया।

क्षेत्राधिकारी ने साफ-सफाई, अनुशासन और अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को कार्यालय व्यवस्था और जनसेवा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

सीओ पंकज पंत ने कहा कि, “पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए इस प्रकार के नियमित निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे। जनता की सुरक्षा और विश्वास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

निरीक्षण के दौरान थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *