सिधौली में युवती का दुष्कर्म का आरोप, नामजद युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सिधौली

शाहजहाँपुर। जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
युवती का आरोप है कि आरोपी युवक झोलाछाप डॉक्टर है। कुछ दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर वह उसके पास दवा लेने गई थी। आरोप है कि युवक ने उसे सीटी स्कैन कराने का बहाना बनाकर बाइक से शहर के एक अस्पताल ले गया, जहां स्कैन कराने के बाद उसे नशीली गोलियां खिलाकर एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार दोपहर पुलिस ने आरोपी युवक को कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक भी मौके पर पहुंचे और युवती व आरोपी से आवश्यक पूछताछ की।
पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार के लिए भेजा है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है और मामले की विवेचना प्रचलित है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *