सांसदो आवास में आग की घटना के बाद ‘आप’ का भाजपा सरकार पर हमला, कहा- छह महीने में बर्बाद हुई दिल्ली

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर — राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की नई भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि महज छह महीनों में भाजपा ने दिल्ली की व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है, और अब जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

दरअसल, शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लग गई थी, जहां कई सांसदों के फ्लैट आवंटित हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “छह महीने में ही भाजपा ने दिल्ली में सब बर्बाद कर दिया।” उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले की पोस्ट का हवाला देते हुए भाजपा सरकार की आलोचना की।

साकेत गोखले ने दावा किया कि अपार्टमेंट से महज पांच मिनट की दूरी पर तीन दमकल केंद्र होने के बावजूद, आग लगने के बाद तत्काल मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा, “जब कर्मचारियों ने कॉल किए, तो दमकल केंद्रों से कोई जवाब नहीं मिला। मैंने खुद 1:22 बजे कॉल किया, लेकिन पहली दमकल गाड़ी 25 मिनट बाद पहुंची।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भवन की अग्निशमन प्रणाली निष्क्रिय थी, अलार्म काम नहीं कर रहा था और एम्बुलेंस एक घंटे बाद पहुंचीं जिनमें प्राथमिक चिकित्सा तक उपलब्ध नहीं थी।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “सिर्फ छह महीने में ही भाजपा के विकास की पोल खुल गई। अगर राज्यसभा सांसद निवास की यह हालत है, तो सोचिए आम जनता की सुरक्षा किस भरोसे होगी?” उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े वादों के साथ सत्ता में प्रवेश किया था, लेकिन वह दिल्ली की मूलभूत सेवाओं को भी संभाल नहीं पा रही है।

हालांकि, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आग अपराह्न 1:45 बजे तक बुझा दी गई थी और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मंत्रालय ने दावा किया कि सभी अग्निशमन उपकरण कार्यरत थे और आग पर प्रभावी ढंग से काबू पाया गया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *