सरयू ड्रेनेज निर्माण घोटाले का आरोपी अवर अभियंता गिरफ्तार

सरोजनीनगर। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने गोण्डा के चर्चित सरयू ड्रेनेज निर्माण घोटाले के आरोपी तत्कालीन अवर अभियंता को सरोजनीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर फर्जी कोटेशन के माध्यम से लाखों रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है। बताते हैं कि गोण्डा के सरयू ड्रेनेज खंड प्रथम में सीमेंट आपूर्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 83 लाख 54 हजार 500 रुपये का गबन किया गया था। इस प्रकरण में तत्कालीन अवर अभियंता हरिदत्त मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। ईओडब्ल्यू अधिकारियों को सूचना मिली कि हरिदत्त मिश्रा सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मंगलवार को छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रयागराज जनपद के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के छाबीना गांव निवासी हरिदत्त मिश्रा के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने अपने कार्यकाल के दौरान कई फर्मों के फर्जी कोटेशन बनवाकर सीमेंट आपूर्ति दिखाते हुए भुगतान करा लिया था। दरअसल, कागजों पर आपूर्ति दिखाकर पूरे धन का गबन किया गया था। गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू टीम आरोपी को कानूनी कार्रवाई पूरी कर गोरखपुर मुख्यालय लेकर रवाना हो गई है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *