‘सत्यं वद:, धर्मम् चर:’ अपनाना हमारी पहचान हो- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 17 नवंबर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सत्यं वद:, धर्मम् चर:’ की मूल भावना को अपनाना हर व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने बड़ों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का भाव हमारे मन में हमेशा बना रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राचीन भारत में जब कोई छात्र अपनी शिक्षा पूरी करता था, तो उसे गुरुकुल से बाहर निकलते समय ‘सत्य बोलो और धर्म का पालन करो’ की दीक्षा दी जाती थी। उन्होंने कहा, “किसी भी अच्छे कार्य के लिए तैयार रहना, कर्तव्यों के प्रति ईमानदार बने रहना और बड़ों का सम्मान करना हमारी संस्कृति की पहचान है।”

योगी आदित्यनाथ ने भारत के ऐतिहासिक गौरव का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भारत अपनी शिक्षा और संस्कृति के आधार पर दुनिया में अग्रणी था, तब हमारा देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और ताकतवर राष्ट्र था। उन्होंने चेताया कि दुनिया का अनुसरण करने के बजाय खुद अग्रणी बनने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने तकनीकी प्रगति पर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब कृत्रिम मेधा, डेटा सेंटर, रोबोटिक्स और ड्रोन जैसी उभरती तकनीकों का केंद्र बन चुका है। उन्होंने विश्वविद्यालय से अपील की कि इन तकनीकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए और सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं।

उन्होंने निवेश और विकास की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। योगी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेश प्रस्ताव 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक आए हैं, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और निवेश की स्थिति दोनों मजबूत हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि तकनीक रोजगार खत्म नहीं करती बल्कि नई संभावनाएं और अवसर पैदा करती है। उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वे शिक्षा, तकनीक और नैतिक मूल्यों के साथ देश के विकास में योगदान दें।

यह संदेश न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरक रहा, जिसमें वे सत्य, धर्म और कृतज्ञता के मूल सिद्धांतों को अपनाकर जीवन में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *