शाह ने कहा- मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व की स्वीकार्यता का प्रमाण

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर 2025। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने से उनके वैश्विक नेतृत्व और राजनेता के रूप में पहचान का प्रमाण मिलता है।

शाह ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) की भी सराहना करते हुए कहा कि यह किसानों, कारीगरों, महिलाओं और लघु एवं मध्यम उद्यमों की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की जीत है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को लगातार मिल रहे सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और उनके नेतृत्व में भारत के बदलते स्वरूप का प्रमाण हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान उनकी ओमान यात्रा के दौरान प्रदान किया गया। यह भारत और ओमान के बीच 70 वर्ष पुराने राजनयिक संबंधों के अवसर पर हुआ, जिसमें दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि इस यात्रा और समझौते के माध्यम से मोदी की कूटनीति से आम जनता के हित सर्वोपरि रहे हैं और यह किसानों, कारीगरों, महिलाओं और लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए नए अवसर खोलता है।

प्रधानमंत्री मोदी अब तक दूसरे देशों से 28 से अधिक सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें हाल ही में इथियोपिया का ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ़ इथियोपिया’ और कुवैत का ‘ऑर्डर ऑफ़ मुबारक अल-कबीर’ शामिल हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *