शाहजहांपुर में SIR फॉर्म भरना हुआ आसान: एडीएम बोले—बीएलओ टीम सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार

शाहजहांपुर। जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि सभी पात्र मतदाता अपने विवरण को अपडेट कर सकें। कई लोगों को फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश मिश्रा ने आम जनता को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन हर नागरिक की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।

एडीएम रजनीश मिश्रा ने बताया कि SIR फॉर्म के पीछे विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान से पढ़ने पर कोई भी व्यक्ति आसानी से फॉर्म भर सकता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि—

“यदि किसी को फॉर्म भरने में फिर भी कठिनाई आती है, तो बीएलओ टीम स्वयं घर पहुंचकर पूरा फॉर्म भरवाएगी।”

एडीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि फॉर्म भरते समय—

सभी विवरण साफ़-साफ़ और सही लिखें।

किसी प्रकार की गलत जानकारी न भरें।

कोई कॉलम खाली न छोड़ें।

फॉर्म भरने के बाद हस्ताक्षर या अंगूठा निशान अवश्य लगाएं, क्योंकि बिना हस्ताक्षर वाला फॉर्म मान्य नहीं होगा।

रजनीश मिश्रा ने कहा कि समय पर फॉर्म जमा करने से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा होगा और आने वाले चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

इस पहल से न केवल मतदाता अपने विवरण आसानी से अपडेट कर सकेंगे, बल्कि प्रशासन भी यह सुनिश्चित करेगा कि सभी नागरिकों को उनके मताधिकार का पूर्ण लाभ मिल सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *