शाहजहांपुर में सपा ने SIR समीक्षा बैठक कर भाजपा और आयोग पर उठाए सवाल

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश महासचिव, विधायक एवं पूर्व मंत्री अता उर रहमान रविवार को बरेली से शाहजहांपुर पहुंचे और यहां बिजलीपुरा स्थित सपा जिला कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और बूथ लेवल अकाउंटेबल (BLA) कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अता उर रहमान का फूलमाला और बुके भेंट कर स्वागत किया।

समीक्षा बैठक के दौरान अता उर रहमान ने SIR प्रक्रिया को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने कहा कि “चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नई-नई रणनीतियां अपनाती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में PDA के नारे की बदौलत सपा ने 80 में से 37 सीटें जीतकर भाजपा के घमंड को तोड़ा था।” उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए SIR कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

अता उर रहमान ने बताया कि अखिलेश यादव की मांग पर SIR की अंतिम तिथि पहले 4 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सक्रिय होकर जिले की मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया में जुटने के निर्देश दिए।

बैठक में नेताओं ने भी अपने सुझाव रखे। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ददरौल विधानसभा में BLA और बूथ अध्यक्ष लगातार BLO के संपर्क में रहकर कार्य कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने बताया कि टीम BLO के माध्यम से फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग करवाई जा रही है। जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने अवगत कराया कि जिले की छह विधानसभाओं से SIR संबंधित शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें जिलाधिकारी, एडीएम प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम को भेजा जा रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा के साथ अभियान में जुटने की अपील की।

बैठक में सपा जिला महासचिव रणजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह, रामसूरत यादव, रिजवान अहमद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, नगर अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जितेंद्र पाल श्रीवास्तव, मुनेंद्र पाल यादव, विपिन दीक्षित, चौधरी रामकुमार भोजवाल, नीरज मिश्रा, सरदार हरभजन सिंह दुआ और रामवीर सिंह सोमवंशी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रणजय सिंह यादव ने किया।

सपा का यह अभियान एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने, मतदाता सूचियों की निगरानी करने और भाजपा के कथित हस्तक्षेप को लेकर सावधानी बरतने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *