शाहजहांपुर। आज का दिन शाहजहांपुर के लिए बेहद खास रहा, जब लखनऊ से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन ने पहली बार शाहजहांपुर स्टेशन पर रुककर शहरवासियों का दिल जीत लिया। स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के साथ ही उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने तालियों और फूल-मालाओं से ट्रेन का स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष बिरेंद्र पाल सिंह यादव, डीपीएस राठौर, रेलवे विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। स्टेशन परिसर में देशभक्ति गीतों और नारों के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे यात्रियों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलक उठा।
वंदे भारत ट्रेन के शाहजहांपुर आगमन को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस ट्रेन के शुरू होने से लखनऊ और सहारनपुर के बीच यात्रा अब और तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी। ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें आरामदायक सीटें, वाई-फाई सुविधा और आधुनिक कोच यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
शहरवासियों ने इस ऐतिहासिक पल को कैमरों में कैद किया और एक-दूसरे को बधाई दी। लोगों का कहना था कि वंदे भारत ट्रेन का रुकना शाहजहांपुर के बढ़ते महत्व और विकास का प्रतीक है। स्टेशन पर पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल रहा।
यह नई वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन न केवल शाहजहांपुर के लोगों के लिए यात्रा की सौगात है, बल्कि यह उत्तर भारत में रेलवे की प्रगति और आधुनिक भारत के विज़न की झलक भी पेश करती है।
– रिपोर्ट : फालगुनी श्रीवास्तव
