शाहजहांपुर में बिहार में एनडीए की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जोरदार जश्न

शाहजहांपुर, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार गठन होने की खुशी में शाहजहांपुर के भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जश्न मनाया। इस अवसर पर विधायक अरविंद सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, और पार्टी के वरिष्ठ नेता वैभव खन्ना सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और पार्टी की सफलता का उत्साहपूर्ण जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत को पार्टी और संगठन की मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि यह जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है।

विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है और यह सरकार राज्य के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को और तेज़ी से लागू करने में सक्षम होगी। वहीं, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पार्टी के संगठनात्मक कार्य और जनता के विश्वास का परिणाम है।

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडे और बैनर लेकर जश्न का माहौल बनाया। सभी ने इस मौके पर एनडीए की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी पार्टी को मजबूत बनाकर जनता की सेवा में लगे रहेंगे।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *