शाहजहांपुर में एंबुलेंस को छह किलोमीटर तक रास्ता न देने वाले कार चालक का 10 हजार रुपये का चालान

शाहजहांपुर (उप्र), 21 नवंबर । शाहजहांपुर जिले में एक सरकारी एंबुलेंस को कार चालक ने करीब छह किलोमीटर तक रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 10,000 रुपये का चालान काटा है।

पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस में गंभीर हालत में एक महिला मरीज थी जिसे तुरंत अस्पताल ले जाना था। कार चालक द्वारा रास्ता नहीं देने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालक लगातार सायरन बजा रहा था, लेकिन कार चालक ने उसे रास्ता नहीं दिया। एसपी ने यह भी बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता थी।

घटना बुधवार रात हुई थी और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कचहरी चौराहे से लगभग छह किलोमीटर तक कार चालक ने एंबुलेंस को आगे नहीं निकलने दिया।

एसपी द्विवेदी ने कहा कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194(ई) के तहत थाना तिलहर के निवासी इंद्र प्रताप सिंह के नाम पर मामला दर्ज किया गया और 10,000 रुपये का चालान काटा गया।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि आपातकालीन सेवा के वाहनों को रास्ता देकर मानवता का धर्म निभाएं, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *