शाहजहांपुर — कटरा पुलिस ने अफ़ीम तस्कर को दबोचा, 512 ग्राम अफ़ीम बरामद

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कड़े निर्देशन में जनपद में अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कटरा पुलिस ने एक अफ़ीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 512 ग्राम अफ़ीम बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अफ़ीम लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और संदिग्ध स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान सैफ मियां, निवासी सायर गाँव, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उसके पास से 512 ग्राम अफ़ीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना कटरा पुलिस का कहना है कि नशे के व्यापार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर नशे के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से की जाएगी, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *