शाहजहाँपुर में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल

शाहजहाँपुर। सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को शाहजहाँपुर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। कचहरी रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेकने से हुई। पुलिस अधीक्षक ने गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाकर जनपद की शांति, सुरक्षा और समृद्धि की कामना की। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर गुरुबाणी के कीर्तन, शब्द-कीर्तन और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से गूंज उठा।

प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के शौर्य, त्याग, धर्म रक्षा और मानवता के संदेश को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

गुरुद्वारा प्रबंधन और सिख समाज की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया तथा प्रसाद और लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *