शाहजहाँपुर, 15 नवंबर: “मेरा शहर, मेरा घर” अभियान के तहत नगर निगम ने खननौत नदी के रिवर फ्रंट को विकसित करने और अवैध कब्जों को हटाने की रणनीति बनाई है। शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने लोक भारती शाहजहाँपुर की टीम के साथ लोधीपुर घाट से हनुमतधाम नए पुल तक अपस्ट्रीम क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण को नज़दीक से देखा गया और तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व टीम, लोक भारती के सदस्य और अन्य विभागों के अधिकारी पैदल नदी तट की स्थिति का जायज़ा लिया। दोनों किनारों पर पौधारोपण कर प्राकृतिक रिवर फ्रंट विकसित करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।
टीम ने बताया कि बीते दो वर्षों में आई बाढ़ ने शहर को काफी प्रभावित किया है। इसको ध्यान में रखते हुए गारी और खजनो नदियों को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की राजस्व एवं संपत्ति टीम, सदर तहसील की राजस्व टीम, सिंचाई विभाग और विकास प्राधिकरण को नदी क्षेत्र का सीमांकन कर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा, “जनसहभागिता के बिना नदी संरक्षण संभव नहीं है। इसलिए अभियान में हर नागरिक की भूमिका अहम होगी। हम चाहते हैं कि नदी तट का सौंदर्य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षित रहे।”
निरीक्षण में संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, पार्षद डी.एस. चौहान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारीयों ने कहा कि अभियान के अगले चरण में नदी किनारे अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ वहां सघन वृक्षारोपण और स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
