वीडियो से छेड़छाड़ की गई, मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निराधार: ललन सिंह

पटना, 5 नवंबर : केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी छेड़छाड़ किए गए वीडियो के आधार पर है और यह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग को भेजा गया वीडियो अधूरा और भ्रामक है, जिससे उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला गया है।

गौरतलब है कि ललन सिंह, जो जद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, के खिलाफ मंगलवार को बक्सर में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला उनके मोकामा में दिए गए कथित बयान से संबंधित है। उनके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

ललन सिंह ने एक बयान में कहा, “मैं निर्वाचन आयोग का सम्मान करता हूं। यह एक संवैधानिक और निष्पक्ष संस्था है। लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है, वह पूरी तरह छेड़छाड़ किया गया और संदर्भ से काटा गया वीडियो है। पूरा वीडियो देखने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने मोकामा में केवल राजद कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब मतदाताओं को धमकाए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी। सिंह के अनुसार, “राजद के कार्यकर्ता जद(यू) उम्मीदवार के समर्थन में वोट डालने से लोगों को रोक रहे थे। एक राजनीतिक दल के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसे भयभीत मतदाताओं का मनोबल बढ़ाएं — मैंने सिर्फ यही किया।”

ललन सिंह ने उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयोग जांच के दौरान पूरा वीडियो फुटेज देखेगा और तब सत्य सामने आएगा। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आयोग निष्पक्ष जांच करेगा और मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज कर देगा।”

ललन सिंह इन दिनों अपने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। यही वह क्षेत्र है जहां हाल ही में जद(यू) प्रत्याशी अनंत सिंह को जनसुराज पार्टी समर्थक नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल पहले से ही गरम है। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा के दौरान राजद समर्थकों ने “एक विशेष जाति के खिलाफ आपत्तिजनक नारे” लगाए, जिससे समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की गई।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *