लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गांव का नाम होगा ‘कबीरधाम’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी जिले के ऐतिहासिक गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का प्रस्ताव पेश किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित स्मृति महोत्सव मेला 2025 में इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम संत कबीरदास की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत की आत्मा उसकी संस्कृति और संत परंपरा में बसती है। संत कबीर का जीवन समाज में समानता, करुणा और सत्य के आदर्शों का प्रतीक है। मुस्तफाबाद का नाम ‘कबीरधाम’ रखने से यह स्थान संत परंपरा के अनुसरण और सामाजिक एकता का केंद्र बनेगा।”

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जैसे राज्य सरकार ने पहले फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था, वैसे ही अब कबीर की तपोभूमि को उसका यथोचित सम्मान मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि यह नाम परिवर्तन किसी राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि “सांस्कृतिक पुनर्जागरण” का हिस्सा है।

राज्य सरकार के अनुसार, मुस्तफाबाद गांव संत कबीर की शिक्षाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है और यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। नए नाम के तहत इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है। पर्यटन विभाग यहां कबीरदास की स्मृति से जुड़े स्थलों का सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना विकास करेगा।

स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, जबकि कुछ विपक्षी दलों ने इसे “राजनीतिक प्रतीकवाद” करार दिया है। हालांकि, योगी सरकार का कहना है कि यह कदम “आस्था और संस्कृति के सम्मान” की दिशा में ऐतिहासिक फैसला साबित होगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *