लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: अयोध्या से लौटते वक्त बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, छह लोग घायल — महिला की हालत गंभीर

युवराज गौतम, संवाददाता, लखनऊ:

राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जबकि अन्य पांच लोगों को मामूली चोटें आईं।

यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे शहीद पथ रोड पर औरंगाबाद के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर पुल की रेलिंग में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला दाहिना टायर फट गया और वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर बिजनौर थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से लोक बंधु अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रीता (35) को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज लोक बंधु अस्पताल में जारी है।

पुलिस के अनुसार, घायल सभी लखीमपुर खीरी के मोतीपुर निवासी हैं। इनमें रमेश कुमार (40), उनकी पत्नी रीता (35), शिवम मौर्या (35), उनकी पत्नी प्रियांशु (32), रमेश की बेटी अंशिका (15) और प्रज्ञा मौर्या (10) शामिल हैं। सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद लखीमपुर लौट रहे थे।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

हादसे के बाद कुछ समय तक शहीद पथ पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *