लखनऊ: बंथरा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा साथी भी चढ़ा हत्थे

लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025 — राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी ललित कश्यप (33 वर्ष) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है। पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दूसरे आरोपी मेराज (20 वर्ष) को भी हरौनी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना 11 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन के नेतृत्व में सर्विलांस सेल और बंथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

12 अक्टूबर को इनपुट मिला कि दोनों आरोपी हरौनी पावर स्टेशन से रेलवे स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली ललित कश्यप के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका एक साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी रही।

मेराज भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस की दबिश जारी रही और कुछ घंटों बाद ही दूसरा आरोपी मेराज पुत्र बाबू खान, निवासी हरौनी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ललित कश्यप का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं —

मु.अ.सं. 370/2020 – सार्वजनिक जुआ अधिनियम,    मु.अ.सं. 251/2021 – चोरी और प्रयास-चोरी,     मु.अ.सं. 350/2025 – पोक्सो एक्ट (नवीनतम मामला)

मौके से हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक मोटरसाइकिल, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक बंथरा ने बताया कि घायल आरोपी का इलाज कराया जा रहा है और फरार आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस संवेदनशील मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि पीड़िता को त्वरित न्याय मिल सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *