सीतामढ़ी/बेतिया, 8 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.09 प्रतिशत मतदान को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए “65 वोल्ट का झटका” बताया। उन्होंने कहा कि भारी मतदान से विपक्ष की “रातों की नींद उड़ गई है” और जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दे दिया है।
पश्चिम चंपारण के बेतिया में अपने प्रचार अभियान की अंतिम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आप लोगों ने विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दिया है। अब वे रातों को सो नहीं पा रहे हैं। पहले चरण में जो मतदान हुआ है, उसने राजग की जीत का रास्ता साफ कर दिया है।”
मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने कहा, “राजग की जीत अब तय है। आप सुनिश्चित करें कि हर सीट, हर बूथ पर एनडीए की बढ़त रहे।”
प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी अभियान के समापन को प्रतीकात्मक बताते हुए कहा, “मैंने अपना प्रचार भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से शुरू किया था और आज उसे उस भूमि पर समाप्त कर रहा हूं जहां बापू महात्मा गांधी बने थे।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार “विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता” के लिए वोट दे रही है।
राजद पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि अगर विपक्ष सत्ता में आया तो “लोगों के सिर पर कट्टा रखकर उनसे हाथ ऊपर करवाएगा।” उन्होंने कहा कि बिहार अब “कट्टा सरकार” नहीं, बल्कि “स्टार्टअप सरकार” चाहता है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद के प्रचार में बच्चे “कट्टा” और “दुनाली” दिखा रहे हैं, जो यह संकेत है कि वे अपराध के पुराने दौर को वापस लाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने “जंगलराज का अंत किया और बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “बिहार की माताओं और बहनों ने जंगलराज की सबसे बड़ी पीड़ा झेली है और अब वे सुरक्षा के किले की तरह मतदान केंद्रों की रक्षा कर रही हैं।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि राहुल गांधी “डूबने की प्रैक्टिस” कर रहे हैं और हार से पहले “वोट चोरी” का बहाना बना रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के छठ पर्व से जुड़े एक रद्द कार्यक्रम को “बिहार के सांस्कृतिक गौरव का अपमान” बताया।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर “घुसपैठियों को संरक्षण देने” का आरोप भी दोहराया और कहा कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) इसी उद्देश्य से कराया गया था ताकि फर्जी मतदाताओं की पहचान हो सके। उन्होंने कहा, “हम बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त रखेंगे तथा युवाओं को अपनी मिट्टी पर ही रोजगार के अवसर देंगे।”
करीब एक महीने तक चले अपने प्रचार अभियान के दौरान मोदी ने बिहार में 14 जनसभाएं और एक रोड शो किया। उन्होंने कहा कि “असली काम अब मतदाताओं का है” और वादा किया कि वे “नई राजग सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए” जल्द ही फिर बिहार लौटेंगे।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे :- https://readnownews.in/
