राहुल गांधी का भाजपा पर हमला: बोले, नीतीश का रिमोट कंट्रोल मोदी-शाह के हाथ में, बिहार में बदलाव जरूरी

Rahul Gandhi’s Inclusive Vision Draws Youngsters to Congress Rally at Dooru in Anantnag

मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की मौजूदा सरकार वास्तव में भाजपा के रिमोट कंट्रोल से चल रही है और नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा हैं।

मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित जनसभाओं में राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, सरकार का रिमोट मोदी जी और अमित शाह के हाथ में है। तीन-चार लोग नीतीश जी को नियंत्रित करते हैं। भाजपा के इन नेताओं को सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है।” उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं और बिहार का विकास नहीं कर सकते।

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार को अब ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करे। उन्होंने सवाल उठाया, “20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं, लेकिन बिहार में रोजगार और विकास कहां है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां युवाओं को बाहर जाना पड़े और उद्योगपतियों को सस्ती जमीन दी जाए?”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कॉर्पोरेट घरानों के प्रति झुकाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी “अदाणी-अंबानी के औजार” बन चुके हैं। उन्होंने कहा, “अंबानी के बेटे की शादी में मोदी जी गए, लेकिन मैं नहीं गया। मोदी जनता के नहीं, पूंजीपतियों के प्रधानमंत्री हैं।”

उन्होंने छठ पूजा को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला किया और कहा कि दिल्ली में यमुना किनारे ‘ड्रामा’ किया गया ताकि मोदी खुद को धार्मिक दिखा सकें। राहुल ने तंज कसा, “अगर आप मोदी जी से कहें कि वोट देंगे तो वह मंच पर नाचने भी लगेंगे।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर वर्ग, हर धर्म और हर जाति का सम्मान होगा। उन्होंने दावा किया कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए विशेष घोषणापत्र तैयार किया गया है जिसे लागू किया जाएगा।

राहुल गांधी ने लोगों से अपील की, “बिहार की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। अब वक्त है, पूरे दम से महागठबंधन को वोट देने का ताकि बिहार को एक नई दिशा मिल सके।”

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *