राष्ट्रीय सनातन संघ ने उत्साह और श्रद्धा से मनाया देव दीपावली पर्व, गोमती तट पर 500 दीयों से जगमगाया छठ घाट

लखनऊ। राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा रविवार शाम गोमती नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट पर भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों सनातनी श्रद्धालु एकत्र हुए और बड़ी श्रद्धा के साथ 500 दीयों का प्रज्ज्वलन किया, जिससे पूरा घाट दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जी द्वारा गोमा मैया के पूजन से हुई। श्रद्धालुओं ने दूध, फूल और दीप अर्पित कर मां गोमती से सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने देवताओं और गोमा मैया के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। दीपों की लौ और आरती के स्वर से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव, संयोजक भारत सिंह, उपाध्यक्ष बी. सिंह, और वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हृदय नारायण श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संघ पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सनातन परंपराओं के संरक्षण और सांस्कृतिक जागरण का संकल्प दोहराया।

देव दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से पहले संघ की एक बैठक भी हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर लखनऊ में एक विशाल संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह संगोष्ठी युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को समझाने पर केंद्रित होगी।

इसके अलावा, संघ ने घोषणा की कि बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान समेत पांच राज्यों में भी स्वामी विवेकानंद और महर्षि पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में स्वामी विवेकानंद पर शोध कार्य करने वाले विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

देव दीपावली कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि सनातन संस्कृति की इस ज्योति को समाज में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। गोमती तट पर जलते दीप न केवल श्रद्धा के प्रतीक बने, बल्कि उन्होंने यह संदेश भी दिया कि भारत की सनातन परंपरा आज भी अपने उजाले से संसार को प्रकाशित कर रही है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *