संगठन विस्तार पर व्यापक मंथन, दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) की लखनऊ जिला इकाई की अहम बैठक रविवार को पीजीआई क्षेत्र स्थित वृंदावन योजना सेक्टर-6 के प्रदेश कार्यालय में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं और लोकतंत्र की मूल आत्मा की रक्षा में उनकी भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।
पत्रकार सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों पर गहन चर्चा
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को कई चुनौतियों—फील्ड रिपोर्टिंग के जोखिम, मानसिक दबाव, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े संकट—का सामना करना पड़ रहा है। परिषद इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संगठन जल्द ही प्रदेश स्तर पर पत्रकार सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करेगा।
संगठन विस्तार और नई रूपरेखा पर विमर्श
बैठक में जिलास्तर पर संगठन की मजबूती, नए सदस्यों के जुड़ाव और गतिविधियों को गति देने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रस्ताव रखा गया कि पत्रकारों को सुरक्षा, प्रशिक्षण और कानूनी सहायता हेतु नियमित जिला स्तरीय कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँ। साथ ही, पत्रकारों से जुड़े विवादों को शीघ्र सुलझाने के लिए त्वरित सहायता प्रकोष्ठ बनाने पर भी सहमति बनी।
दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित—हॉल में गूँजी तालियाँ
संगठन विस्तार के दौरान दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा की गई। यह सुनते ही बैठक स्थल तालियों से गूँज उठा। उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। दुर्गेश सिंह ने कहा कि वे पत्रकार सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे और संगठन को और मजबूत बनाने पर पूरा ध्यान देंगे।
वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी ने बढ़ाई बैठक की गरिमा
बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह, संरक्षक मुकेश द्विवेदी, जिला महासचिव राजू मोहन पांडे, आईटी सेल के आशीष पाल, गौरव शुक्ला, दिव्यांशु त्रिपाठी, शिवा मिश्रा, युवराज गौतम, अवनीश पांडे, पुष्प राज सिंह, रोहित दीक्षित, विनीत मिश्रा, रिंकू शर्मा, हिमांशु रावत सहित जिले के वरिष्ठ तथा युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एक मत से निर्णय लिया कि आने वाले समय में संगठन और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगा। सभी पत्रकारों ने संकल्प दोहराया—
“पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है; परिषद इस दिशा में निरंतर संघर्ष जारी रखेगी।”
