शाहजहांपुर। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहर राष्ट्रभक्ति के नारों और भगवा ध्वजों से सराबोर हो उठा। छात्र-छात्राओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं के जोश ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया।
मुख्य अतिथि सीओ ज्योति यादव ने खिरनीबाग मैदान (कचहरी चौराहा) से ध्वज दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा इस्लामिया स्कूल, बहादुरगंज रोड और सदर थाना मार्ग से होती हुई शहीद उद्यान के पास सम्पन्न हुई। रास्ते भर प्रतिभागियों ने मातृभूमि और रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से जुड़े नारे लगाए।
सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर झांसी की रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाथों में भगवा झंडे और ऊर्जावान नारों के साथ यह आयोजन शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

जिला संगठन मंत्री संदीप ने कहा कि एबीवीपी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है और रानी लक्ष्मीबाई साहस, स्वाभिमान और पराक्रम की प्रेरक प्रतीक हैं।
महानगर अध्यक्ष रानू दुबे ने कहा कि यह शोभायात्रा युवाओं को गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
महानगर मंत्री आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि “एबीवीपी केवल संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है—राष्ट्र प्रथम, छात्र हित सर्वोपरि।” उन्होंने छात्रों से रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और शौर्य से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से राहुल गंगवार (विभाग संगठन मंत्री), वैभव सक्सेना (जिला SFD संयोजक), करण सिंह (महानगर सह मंत्री), जय मौर्य, सौम्या, अंजली, आराध्या, नगर मंत्री आशुतोष मिश्रा, अक्षत सक्सेना, अर्पित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कार्यकर्ता शामिल रहे।
