सिवान/भोजपुर/बक्सर, 29 अक्टूबर – बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 35 साल पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समर्थकों ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा रोककर “पाप” किया था, जिसका दंड जनता अब भी याद रखती है।
योगी आदित्यनाथ ने सिवान, भोजपुर और बक्सर में आयोजित जनसभाओं में कहा, “अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण उस कलंक को मिटा चुका है, जिससे देश 500 वर्षों तक व्यथित था। लेकिन राजद के लोगों ने भगवान राम की रथ यात्रा को रोक कर बड़ा पाप किया था।” उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि “राजद की सहयोगी कांग्रेस ने अदालत में यह हलफनामा दिया था कि भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं था।”
योगी ने 1989 की उस घटना का भी जिक्र किया जब उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के शासन में राम भक्तों पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी—तीनों तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। ये वही लोग हैं जो औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं। ऐसी ताकतों को सत्ता में आने नहीं देना चाहिए।”
सिवान में राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब को निशाने पर लेते हुए योगी ने उनके दिवंगत पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन को “देश-विदेश में कुख्यात अपराधी” बताया। उन्होंने कहा, “राजद फिर से जंगलराज लाना चाहता है। इस जिले ने वह भयावह दौर देखा है जब लोगों पर एसिड डालकर हत्या की जाती थी। अब वही परिवार फिर सत्ता में लौटना चाहता है।”
भाजपा नेता ने दावा किया कि डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में विकास और सुरक्षा की गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा, “राजद-कांग्रेस की सरकार में ‘सबका साथ, परिवार का विकास’ होता था, लेकिन आज ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर काम हो रहा है।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि अयोध्या धाम को बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ने वाली परियोजना 6,100 करोड़ रुपये की लागत से चलाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सीतामढ़ी में देवी सीता मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहा है।
योगी ने जनता से अपील की कि वे “राम, राष्ट्र और विकास” के पक्ष में मतदान करें ताकि बिहार में “डबल इंजन सरकार” की गति बनी रहे और राज्य फिर से अराजकता के दौर में न लौटे।
