शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर की जलेलाबाद तहसील मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद की भारी किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रभात राय को एक ज्ञापन सौंपकर पारदर्शी तरीके से खाद वितरण की मांग उठाई।
ज्ञापन में मांग की गई कि गांवों में जरूरतमंद किसानों की सूची बनाकर समितियों के माध्यम से यूरिया खाद का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निजी दुकानदारों द्वारा ऊंचे दामों पर यूरिया बेचे जाने पर सख्त अंकुश लगाने की भी अपील की गई, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके और वे अपनी फसलों में समय से इसका उपयोग कर सकें।
कार्यकर्ताओं ने SIR प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत कराया। विशेष रूप से 2003 की सूची में जिन मतदाताओं के नाम नहीं मिल रहे हैं, उन्हें राहत कैसे मिलेगी—इस संबंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की गई।
इस धरना-प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल रहे। इनमें लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव, जलेलाबाद ब्लॉक प्रभारी सैयद रिजवान अहमद तथा चौधरी विनोद सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
