लखनऊ। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लखनऊ जिला इकाई के कैंप कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ जिले के जिला अध्यक्ष के. के. रघुवंशी ने की। इस अवसर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

जिला अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मज़बूत करना ही प्राथमिकता है और इसके लिए योग्य, ईमानदार व समर्पित साथियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी क्रम में संदीप कुमार को जिला सचिव, हरकेश कुमार को जिला मीडिया प्रभारी, परमहंस को जिला महामंत्री, रामदेव को जिला महामंत्री, राज सिंह यादव को मलिहाबाद विधानसभा प्रभारी, निर्भय कुमार को सरोजिनी नगर विधानसभा अध्यक्ष, अमित त्रिपाठी को जिला सचिव, सौरभ शर्मा को जिला मंत्री, तथा अजय कुमार को बीकेटी विधानसभा अध्यक्ष, अमरेश मिश्र को जिले का महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले तक मज़बूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा और मिशन को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर उन्नाव जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार रावत एवं उन्नाव जिले के मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक ऊर्जा व दिशा देने की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज़ को बुलंद करने के लिए कृतसंकल्प है और इसी दिशा में यह नए दायित्व संगठन को गति और मजबूती देंगे।
