लखनऊ, 29 अक्टूबर – लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को शहर में अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में फैली छह अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि अजय विक्रम सिंह, राजकुमार और अन्य व्यक्तियों द्वारा गोसाईंगंज क्षेत्र के सुलतानपुर रोड स्थित ग्राम सलौली में दो अलग-अलग स्थानों पर लगभग चार बीघा भूमि पर बिना एलडीए की अनुमति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि “ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जिसके तहत निजी विकासकर्ताओं द्वारा बनाई गई सड़कें, नालियां और बाउंड्री वॉल को पूरी तरह तोड़ दिया गया।”
इसी क्रम में प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया के नेतृत्व में मोहनलालगंज के ग्राम मऊ में कार्रवाई की गई। यहां संतराम, संजय यादव, रंजीत और अन्य द्वारा न्यू जेल रोड पर लगभग 36 बीघा क्षेत्रफल में बिना स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों स्थलों पर बुलडोजर चलवाकर सड़क, नाली और प्लॉटिंग संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया।
एलडीए अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में अवैध कॉलोनी निर्माण और अनधिकृत भू-उपयोग पर रोक लगाने के अभियान के तहत की जा रही है। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना स्वीकृत ले-आउट के प्लॉटिंग या निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
