‘मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा, बिहार को गर्त में धकेला’: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर –कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार की शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति को लेकर केंद्र और राज्य की ‘मोदी-नीतीश सरकार’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों में इस सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है और बिहार को “हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया” है।

राहुल गांधी ने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के युवाओं के साथ बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’  पर साझा करते हुए लिखा,

“कुछ दिनों पहले बिहार के युवाओं से बहुत दिलचस्प बातचीत हुई — शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर मुद्दे पर। इन सबकी दुर्दशा के लिए सिर्फ एक गुनहगार है — भाजपा-जद(यू) सरकार।”

उन्होंने कहा कि बिहार के युवा भलीभांति जानते हैं कि “पिछले 20 वर्षों में मोदी-नीतीश सरकार ने उनकी आकांक्षाओं का गला घोंटा है, प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर पीछे धकेल दिया है।”

कांग्रेस नेता ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि

“कक्षा 9–10 में ड्रॉपआउट दर के मामले में बिहार का स्थान 29 राज्यों में 27वां है। कक्षा 11–12 में प्रवेश दर के मामले में 28वां और महिला साक्षरता दर में भी 28वां स्थान है।”

उन्होंने रोजगार के मोर्चे पर भी राज्य की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि

“सेवा क्षेत्र में रोजगार के मामले में बिहार का स्थान 21वां, जबकि उद्योग व उत्पादन क्षेत्र में 23वां है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि शिशु मृत्यु दर के मामले में बिहार का 27वां स्थान है, बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा में 29वां और घर में शौचालय सुविधा के मामले में भी 29वां स्थान है। मानव विकास सूचकांक (HDI) में बिहार का स्थान 27वां और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर 25वां बताया गया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा,

“ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि आईना हैं — ‘रियर व्यू मिरर’ दिखा रहा है कि ‘डबल इंजन सरकार’ बिहार को प्रगति से कितना पीछे ले आई है।”

उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें अवसरों की जगह बेरोजगारी और निराशा दी है।

राहुल गांधी ने अंत में कहा,

“अब वक्त है बदलाव का — बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का। महागठबंधन का न्याय संकल्प दोहराने का।”

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों — 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *