नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें “हर घर” तक पहुंचने और सरकार की योजनाओं की जानकारी फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने इस दौरान एक नया नारा भी दिया: “एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार – इससे बनेगी सुशासन की सरकार।”
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से बिहार के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “जब हर बूथ मजबूत होता है, तभी पार्टी जीतती है। हर बूथ कार्यकर्ता ही अपने क्षेत्र का मोदी है।”
‘हर घर’ पहुंचने की अपील
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के हर घर जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है और उन्हें यह भरोसा दिलाया जाए कि सरकार उनके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने योजनाओं के वीडियो दिखाने और सोशल मीडिया पर साझा करने की भी सलाह दी।
महिलाओं को बताया ‘विजय की कुंजी’
मोदी ने महिलाओं की भूमिका को निर्णायक बताते हुए कहा, “14 नवंबर को एक और दिवाली तब मनेगी जब राजग (एनडीए) की जीत सुनिश्चित होगी। बिहार की माताएं और बहनें इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।” उन्होंने अपील की कि महिलाएं समूह बनाकर मतदान केंद्रों पर जाएं, गीत गाएं, थाली बजाएं और लोकतंत्र का उत्सव मनाएं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 अक्टूबर को भाई दूज के दिन भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सभी बहनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि महिला मतदाताओं से भावनात्मक जुड़ाव हो।
भाजपा की दूसरी सूची में बड़े चेहरे
बुधवार को ही भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
चुनाव की तारीखें
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
