मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम वहां से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे: मोदी

नयी दिल्ली, 14 नवंबर : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले भारी जनादेश की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और कहा कि जिस तरह गंगा नदी बिहार से होकर बंगाल में बहती है, उसी तरह इस जीत ने वहां भी भाजपा की जीत का रास्ता साफ कर दिया है। मोदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ”मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस’’ (एमएमसी) बन गई है और जल्द ही इसमें बड़ा विभाजन देखने को मिलेगा।

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ ”नामदार’’ सभी को अपने साथ डुबो रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से जुड़ने के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में मिथिला पेंटिंग वाला एक गमछा पहन रखा था। उन्होंने कहा कि इस जीत ने एक नया ”एमवाई – महिला और यूथ’’ फॉर्मूला दिया है तथा जनता ने ”जंगलराज’ वालों के सांप्रदायिक ”एमवाई फॉर्मूले’’ को ध्वस्त कर दिया है।

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि बिहार वह धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया और आज इसी धरती ने यह सुनिश्चित किया कि लोकतंत्र पर हमला करने वाले लोगों को ”धूल चटाई जाए।’’ प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा, ”बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ की हार हुई है और लोगों का विश्वास जीता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से निर्वाचन आयोग पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है।

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उसके पास देश के लिए कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के सहयोगियों को चेतावनी दी कि यह पार्टी उनके लिए एक परजीवी और बोझ है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में जीत एक नए युग की शुरुआत है और राज्य अगले पांच वर्षों में तेजी से प्रगति करेगा। मोदी ने कहा कि बिहार में नए उद्योग, निवेश और युवाओं के लिए रोजगार आएंगे तथा यह दुनिया के सामने अपनी ताकत साबित करेगा।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी सराहना की और चुनावी जीत के लिए राजग सहयोगियों को बधाई दी। मोदी ने कहा, ”बिहार की जनता ने इस भारी जीत और अपने अटूट विश्वास के साथ राज्य में गर्दा उड़ा दिया।’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुस्लिम-यादव समर्थन आधार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ पार्टियों ने ”एमवाई फार्मूला’’ तैयार किया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया ”सकारात्मक एमवाई – महिला और यूथ’’ फार्मूला दिया है।

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज बिहार उन राज्यों में से एक है जहां युवा आबादी अधिक है और ये युवा सभी धर्मों तथा जातियों से हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और उनके सपनों ने जंगलराज वाले लोगों के सांप्रदायिक ‘एमवाई’ फार्मूले को ध्वस्त कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ने यह भी दिखाया है कि मतदाता, विशेषकर युवा मतदाता, मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने की कवायद को गंभीरता से लेते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं ने भी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को जबरदस्त समर्थन दिया है। मोदी ने निर्वाचन आयोग की भी सराहना की और कहा कि इसने सुनिश्चित किया कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हों। उन्होंने राजद के शासनकाल का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए याद दिलाया कि कैसे ‘जंगलराज’ के दौरान चुनाव में हिंसा आम बात होती थी। उन्होंने कहा कि बिहार की जीत ने केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया है।

अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *