मेघालय: भाजपा ने क्रिसमस समारोहों में बाधा डालने के प्रयासों की निंदा की

शिलांग, 26 दिसंबर: देश के कुछ हिस्सों में क्रिसमस समारोहों में बाधा डालने की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई ने ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बिना भय के अपने त्योहार मनाने का संवैधानिक अधिकार है।

भाजपा की मेघालय इकाई के मुख्य प्रवक्ता मारियाहोम खारक्रांग ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, सद्भाव और एकता का प्रतीक है, जिसे भारत में सभी समुदाय समान उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व नफरत फैलाने के उद्देश्य से ऐसे आयोजनों को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो भारतीय सभ्यता और उसके मूल मूल्यों के खिलाफ है।

खारक्रांग ने एक बयान में कहा कि भाजपा सभी धर्मों की समानता और एकता में विश्वास करती है तथा संविधान का पालन करते हुए हर नागरिक के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आपराधिक घटनाओं के राजनीतिकरण के प्रयासों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ दल छिटपुट घटनाओं को राजनीतिक लाभ के लिए संगठित साजिश के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हर वर्ष, 2025 सहित, क्रिसमस समारोहों में भाग लेते रहे हैं, जो पार्टी की समावेशी सोच और आपसी सम्मान के मूल्यों को दर्शाता है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी देशभर के नागरिकों के साथ खड़ी है और इन घटनाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने तथा कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है। उन्होंने बताया कि मेघालय के भाजपा नेता असम सहित उन राज्यों के नेताओं के संपर्क में हैं, जहां इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, ताकि दोषियों को सजा से बचने न दिया जाए।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *