मुमुक्षु क्रिकेट लीग के 12वें मुकाबले में आर्ट-11 की धमाकेदार जीत, डॉ. नीलू कुमार मैन ऑफ द मैच

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में जारी मुमुक्षु क्रिकेट लीग के 12वें मुकाबले में बुधवार को रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में आर्ट-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ-11 को करारी शिकस्त दी। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश देखने लायक रहा।

मुकाबले की शुरुआत में यूथ-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने शुरुआत तो संभली हुई की, लेकिन आर्ट-11 की कसी हुई गेंदबाजी के कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। निर्धारित 16 ओवरों में यूथ-11 ने 5 विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम के शीर्ष क्रम ने रन तो जोड़े, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने रनगति पर रोक लगा दी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्ट-11 टीम ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और जल्दी ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। टीम के स्टार ऑलराउंडर डॉ. नीलू कुमार ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने 35 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। उनकी पारी ने न सिर्फ टीम को गति दी बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर भी दबाव बना दिया।

गेंदबाजी में भी नीलू कुमार का जलवा दिखाई दिया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण आर्ट-11 ने लक्ष्य को 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुकाबले में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

मैच के दौरान ऊर्जावान और प्रभावशाली कमेंट्री डॉ. आलोक कुमार सिंह और डॉ. अंकित अवस्थी ने संभाली, जिसने माहौल को और जीवंत बना दिया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. आदित्य कुमार सिंह सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

तेज खेल, रोमांचक पल और दर्शकों के उत्साह ने इस मुकाबले को मुमुक्षु क्रिकेट लीग के सबसे यादगार मैचों में शामिल कर दिया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *