थाईलैंड की मेजबानी में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात बेहद शानों-शौकत के साथ हुआ। दुनिया भर की प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के बीच चली कड़ी टक्कर के बाद मेक्सिको की सुंदरी फातिमा बॉश ने इस साल का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। मंच पर मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया, जबकि पिछले वर्ष की मिस यूनिवर्स 2024 ने उन्हें स्वयं ताज पहनाकर नया विश्व सौंदर्य-ताजधारी घोषित किया।
फातिमा बॉश ने प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड—इंट्रोडक्शन, नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमसूट, ईवनिंग गाउन और क्वेश्चन-आंसर—में अपनी शानदार उपस्थिति और आत्मविश्वास से जजों को प्रभावित किया। उनकी स्पष्ट सोच, सामाजिक मुद्दों पर विचार और मंच पर प्रस्तुत संतुलित व्यक्तित्व ने उन्हें प्रतिस्पर्धियों से अलग खड़ा किया।
इस साल की रनर-अप मिस थाईलैंड रहीं, जिन्होंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि अंतिम चरण में वे फातिमा से पीछे रह गईं, लेकिन जजों ने उनके व्यक्तित्व और शालीनता की खूब सराहना की।
भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा से देशवासियों को खास उम्मीदें थीं, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच वे टॉप 12 में जगह बनाने में सफल नहीं रहीं। इसके बावजूद मंच पर उनकी उपस्थिति, आत्मविश्वास और संस्कृति की खूबसूरत प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
मिस यूनिवर्स 2025 ने न केवल सौंदर्य, बल्कि प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और सामाजिक संवेदनशीलता को भी नए सिरे से परिभाषित किया है। फातिमा बॉश अब एक वर्ष तक इस प्रतिष्ठित ताज की जिम्मेदारियां निभाते हुए विविध अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाएंगी।
