हैदराबाद, एक नवंबर : जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को शनिवार सुबह उस समय मुंबई की ओर मोड़ दिया गया जब राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) के अधिकारियों को विमान में ‘‘मानव बम’’ होने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए विमान का मार्ग बदल दिया, जो बाद में मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 5:30 बजे एक ईमेल मिला जिसमें चेतावनी दी गई थी कि ‘‘जेद्दा से हैदराबाद आने वाले इंडिगो के विमान में मानव बम है’’ और ‘‘विमान को हैदराबाद में न उतारा जाए’’। ईमेल में यह भी दावा किया गया कि ‘‘विमान में सवार एलटीटीई-आईएसआई के सदस्य 1984 के मद्रास हवाई अड्डे जैसे बड़े विस्फोट की योजना बना रहे हैं’’। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गईं और सभी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया।
विमान को तुरंत मुंबई हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की गहन जांच की, लेकिन किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह धमकी झूठी प्रतीत हो रही है, लेकिन ईमेल भेजने वाले की पहचान करने और उसके स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल जांच में जुटी है।
हैदराबाद पुलिस ने कहा कि एयरपोर्ट अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी विमानन कंपनियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘एक नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 6E-68 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरे का ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया।’’ प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवश्यक सुरक्षा जांच की गई और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी दी गई।’’
एयरलाइन ने यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए उन्हें जलपान उपलब्ध कराया और लगातार जानकारी साझा की। सभी यात्रियों को बाद में हैदराबाद भेजने की व्यवस्था की गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस धमकी भरे ईमेल के पीछे की साजिश की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं।
