महिला थाना का त्रैमासिक निरीक्षण, अभिलेखों से लेकर स्वच्छता तक सभी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत ने शुक्रवार को महिला थाना का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया और उनके सुव्यवस्थित संधारण पर बल दिया। साथ ही CCTNS कक्ष, थाना परिसर, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, शस्त्रागार एवं मुकदमों में दाखिल वाहनों की स्थिति का भी विस्तृत मूल्यांकन किया।

क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय व्यवस्था और स्टाफ के अनुशासन को प्राथमिकता के बिंदु बताते हुए इन व्यवस्थाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला थाना होने के नाते यहां आने वाली प्रत्येक महिला शिकायतकर्त्री के साथ संवेदनशीलता एवं सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाना बेहद आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ने सतर्कता, व्यवहारिक शालीनता और समयबद्ध कार्यप्रणाली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए अभिलेखों का सही रख-रखाव और परिसर की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के अंत में उन्होंने स्टाफ को अपनी कार्यकुशलता और जनसेवा के स्तर को और ऊँचा रखने की प्रेरणा दी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *