मदनापुर ब्लॉक की गौशाला में नया केटल सेट निर्माण शुरू-60 अतिरिक्त गोवंश को मिलेगा सुरक्षित आश्रय

शाहजहांपुर। मदनापुर ब्लॉक स्थित गौशाला में मनरेगा योजना के तहत एक और केटल सेट के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इस नए टीन सेट के बन जाने से करीब 60 अतिरिक्त गोवंश को सुरक्षित रूप से आश्रय मिल सकेगा। इस निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 5.5 लाख रुपये बताई गई है।

वर्तमान में गौशाला में 120 से अधिक गोवंश पहले से मौजूद हैं। क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त केटल सेट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस निर्माण से चंदौखा, सैजनामऊ, नासिरपुर, पूरनपुर, करनपुर और पड़री सहित आसपास के कई गांवों के किसानों को आवारा पशुओं द्वारा फसलों में होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी।

ग्राम प्रधान रामखिलौना ने बताया कि गौशाला में पहले से ही बड़ी संख्या में गायें हैं, ऐसे में अतिरिक्त टीन सेट का निर्माण आवश्यक हो गया था। नया सेट छुट्टा गोवंश को सुरक्षित आश्रय देगा और खेतों में होने वाले फसली नुकसान को काफी हद तक कम करेगा।

ग्राम पंचायत सचिव हंसिका चौहान लगातार गौशाला की व्यवस्थाओं पर नजर रख रही हैं। उनके प्रयासों से मनरेगा के तहत इस नए केटल सेट का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ और निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। सचिव चौहान ने कहा कि ग्रामीणों और किसानों की सुविधा के लिए गौशाला में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *