भारत बना 4G तकनीक निर्यातक देश, डिजिटल क्षेत्र में नई छलांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को उन चुनिंदा पाँच देशों की सूची में शामिल बताया है, जिन्होंने अपनी स्वदेशी 4G तकनीकी स्टैक (Technology Stack) विकसित की है और अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात करने की क्षमता प्राप्त कर ली है। यह उपलब्धि भारत की डिजिटल स्वायत्तता और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित यह 4G सिस्टम तैयार किया है, जो अब अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे देशों को निर्यात किया जाएगा। इससे भारत न केवल अपनी डिजिटल जरूरतें खुद पूरी कर सकेगा, बल्कि अन्य देशों के लिए भी एक भरोसेमंद तकनीकी साझेदार बनेगा। यह 4G तकनीक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है और आने वाले महीनों में इसे देशभर के विभिन्न नेटवर्क में विस्तार देने की योजना है। इस प्रणाली में कोर नेटवर्क, रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और ऑपरेशन सपोर्ट सिस्टम (OSS) जैसी सभी महत्वपूर्ण तकनीकी परतें शामिल हैं — जिन्हें पूरी तरह भारतीय विशेषज्ञों ने तैयार किया है। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, यह उपलब्धि भारत को 5G और 6G अनुसंधान में भी विश्व स्तर पर अग्रणी बनाएगी। इससे विदेशी तकनीक पर निर्भरता घटेगी और “मेक इन इंडिया” अभियान को नई गति मिलेगी। सरकार का मानना है कि इस उपलब्धि से भारत डिजिटल संचार क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि विश्व बाजार में भी “तकनीकी शक्ति के रूप में उभरता भारत” की पहचान और मजबूत होगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *