भारत की विश्व कप जीत में चमकी उप्र पुलिस की डीएसपी दीप्ति शर्मा, डीजीपी ने दी बधाई

लखनऊ, तीन नवंबर। उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण रहा जब उसकी अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने नवी मुंबई में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने सोमवार को दीप्ति के “अनुकरणीय और ऐतिहासिक प्रदर्शन” की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। डीजीपी ने कहा कि दीप्ति का प्रदर्शन न केवल राज्य पुलिस बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है।

डीजीपी कृष्णा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उप्र पुलिस का गौरव विश्व मंच पर चमक रहा है।” उन्होंने कहा कि दीप्ति शर्मा का अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल अनगिनत युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

आगरा की रहने वाली दीप्ति शर्मा को इस वर्ष जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “कुशल खिलाड़ी योजना” के तहत खेल कोटे से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया था।

दो नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब जीता। इस जीत में दीप्ति शर्मा ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले 58 रनों की उपयोगी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 39 रन देकर पांच विकेट झटके।

उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।

राज्य पुलिस मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि “डीएसपी दीप्ति शर्मा की सफलता ने यह साबित किया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी अपनी छाप छोड़ रही है।”

दीप्ति की उपलब्धि से प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *