भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई शुरुआत: ट्रंप बोले “जल्द कम होंगे भारत पर लगे टैरिफ”

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नया मोड़ आने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका जल्द ही भारत पर लगे अतिरिक्त टैरिफ को कम करने जा रहा है। ट्रंप के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच जारी व्यापारिक तनाव के खत्म होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि वर्तमान में भारत पर अमेरिकी टैरिफ बहुत अधिक हैं, क्योंकि पहले भारत रूस से तेल खरीद रहा था। उन्होंने बताया कि अब भारत ने रूस से तेल की खरीदारी में कमी की है और अमेरिका ने भी रूस के तेल व्यापार को काफी हद तक सीमित कर दिया है। ऐसे में भारत पर लगे टैरिफ को कम करने का निर्णय लिया गया है। ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “हां, हम भारत पर लगे टैरिफ को कम करने जा रहे हैं। यह किसी भी समय, किसी भी दिन किया जा सकता है।”

ट्रंप ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच एक नया व्यापार समझौता तैयार किया जा रहा है, जो पहले के समझौतों से अलग और अधिक न्यायसंगत होगा। उन्होंने कहा, “पहले हमारे सौदे काफी असमान थे, लेकिन अब हम एक संतुलित और सभी के लिए फायदेमंद डील के काफी करीब हैं।” ट्रंप ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि “अभी भारत मुझे ज्यादा पसंद नहीं करता, लेकिन जल्द ही वे हमें फिर से पसंद करेंगे।”

इससे पहले, अमेरिका के नए भारत राजदूत और दक्षिण एशिया के विशेष दूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की खुलकर तारीफ की। उन्होंने भारत को “दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक और सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश” बताया। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध बहुत मजबूत हैं और सर्जियो गोर इन रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाएंगे।

ट्रंप ने यह भी बताया कि सर्जियो गोर का मुख्य कार्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना होगा। इसके साथ ही, वे अमेरिकी निवेश बढ़ाने, ऊर्जा निर्यात को प्रोत्साहित करने और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान देंगे।

ट्रंप के इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि दोनों देश अब एक नई दिशा में बढ़ रहे हैं, जिससे वैश्विक व्यापार और कूटनीति के नए द्वार खुल सकते हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *